किसी भी फ़ोन को गर्म होने से कैसे रोके 100% WORKING TRICK हिंदी मे ||

हेलो दोस्तों मैं आज आपलोग को बताऊंगा की आप अपना फ़ोन को कैसे गर्म से छुटकारा पा सकती है | यानि की आप अपना फ़ोन को कैसे ठंडा रख सकती है ,जिसे आपका फ़ोन कभी गर्म नहीं होगा। और आप अच्छे से चला सकेंगे। 
Fire Phone

तो चलिए दोस्तों पहले प्रॉब्लम जान लेते है की फ़ोन क्यों गर्म होता है,तो आज इसी टॉपिक के बारे में बात करेंगे। देखिये दोस्तों होता ये है की आपका फ़ोन में नेटवर्क नहीं है और आप उसे किसी भी तरह खिंच तीर के वीडियो देखते हो या कुछ डाउनलोड करते हो तो दोस्तों ऐसे करने से फ़ोन गर्म हो जाता है और दोस्तों प्रॉब्लम ये भी होता है की आपके फ़ोन का रैम और बैटरी बहुत कम है और आपका प्रोसेसर स्लो है यानि की सस्ता फ़ोन है और दोस्तों ये काम रहने के कारन आपका फ़ोन गर्म हो सकता है और हां अगर आपका फ़ोन मंहगा और काफी अच्छा है तो पर भी आपका फ़ोन गर्म हो रहा है तो दोस्तों कभी कभी क्या होता है ,आपके फ़ोन के बैकग्राउंड में काफी सारे अप्प्स रनिंग में होते है और आप भरी भरकम ऍप्पस यूज करते है यानि की ज्यादा mb  बाला अप्प्स यूज करते है उसे भी फ़ोन गर्म हो जाता है और दोस्तों नेटवर्क नहीं रहने से भी आपका फ़ोन गर्म हो सकता है क्युकी दोस्तों नेटवर्क सर्च करते बक्त उसे ज्यादा पावर यूज करना होता है ,और आपलोग में से कितने ऐसे लोग होंगे जो फ़ोन को चार्ज में लगा कर चलाता होगा और उस कारन भी गर्म हो जाता है और बैटरी भी जल्दी ही ख़राब हो जाता है। तो दोस्तों इस समस्या से निपटने के लिए मैं आज कमाल  का 100 % काम करने बाला ट्रिक बताने बाला हूँ।  जिसे आपका फ़ोन गर्म नहीं होगा। तो चलिए दोस्तों अब बात करते है की फ़ोन गर्म होने से छुटकारा कैसे पाये।
 
तो दोस्तों मै सबसे पहले ये बताना चाहता हूँ की आप अपना फ़ोन को चार्ज में लगाकर कभी भी फ़ोन को नहीं चलाये | 
और दोस्तों मेरा दूसरा बात ये है की आपका फ़ोन का नेटवर्क नहीं है तो आप अपना फ़ोन  पांच मिनट के लिए नहीं चलाये या फिर आप फ्लाइट मोड में कर सकते है जिसे की आपका नेटवर्क जल्दी आएगा।  
तो दोस्तों मेरा तीसरा सलाह ये रहेगा की आप अपने फ़ोन के बैकग्राउंड में ज्यादा एप्प्स को नहीं चलाये हो सके तो कम से कम बैकग्राउंड एप्प्स को रनिंग में रखिये।  
और दोस्तों मेरा तीसरा सलाह ये है की आप कूलिंग मास्टर (Cooler Master ) Apps  का भी इस्तेमाल कर सकते है। जिसका डौन्लोडर (Download) काफी अच्छा है मिलियन में है और रेटिंग्स भी काफी अच्छा है। तो आप उसे डाउनलोड कर सकते है। आप निचे फोटो में देख सकते है  की कौन सा अच्छा है जिसे आप डाउनलोड कर सकते है। 
 
किसी भी फ़ोन को गर्म होने से कैसे रोके 100% WORKING TRICK  हिंदी मे ||

तो दोस्तों अगर आप ये सारे टिप्स का इस्तेमाल कीजियेगा तो मई ये गारंटी लेता हु की आपका फ़ोन कभी भी गर्म नहीं होगा। 
तो दोस्तों ये पोस्ट आपको कैसा लगा कमेंट (comment )में जरूर बताये || 
                           || आपका धन्यबाद (THANK YOU) ||

Previous
Next Post »

2 comments

Click here for comments
Unknown
admin
July 19, 2020 at 7:26 PM ×

👍👍👍👍👍👍👍

Reply
avatar

If you have any doubt then Please let me now. ConversionConversion EmoticonEmoticon