आप अपना सब्सक्राइबर को कैसे छिपाये हिंदी में जानिए (How can you hide your subscriber count on youtube )in hindi

हेलो दोस्तों क्या आपलोग भी चाहते  की मेरा यूट्यूब (YOUTUBE) चैनल का सब्सक्राइबर (SUBSCRIBER) कोई भी नहीं देखे  और आपको लगता  है की अभी मेरा  चैनल नई है तो  सब्सक्राइबर तो है ही  नहीं ,तो इसे दोस्तों क्या होता है की कोई आपका चैनल  पर आता  है किसी भी प्रकार के ज्ञान लेने वीडियो देखने और कम सब्सक्राइबर देखकर चला जाता है ,उस व्यूअर को यह लगता है की इसका सब्सक्राइबर कम है तो ये अछि नॉलेज नहीं देता होगा इसलिए इसको छोर कर दूसरा को देखने लगता है जिसका सब्सक्राइबर लाखो में होता है ,आप्का  वीडियो कोई नहीं देखता है जब वीडियो अच्छा होता है ,तो दोस्तों इसे न आपका व्यूज बढ़ेगा और नहीं आपका वाच टाइम और नहीं सब्सक्राइबर। तो दोस्तों मै भी ये बोलूंगा की आपका चैनल अभी नई है या कम सब्सक्राइबर है तो आपको सब्सक्राइबर काउंट को छुपा लेना चाहिए और फ्रेंड्स अगर आपका दोस्त पूछता है आपके चैनल के सब्सक्राइबर के बारे में तो अगर आप झूठ भी बोलेंगे की मेरा बहुत ज्यादा सब्सक्राइबर है तो आपका दोस्त आपका चैनल खोलकर देख सकता है ,तो फैंड्स अगर आपका नया चैनल है तो आप उसे जरूर छिपा ले ताकि आपका व्यूज भी बढ़ता रहे और आपका सब्सक्राइबर  भी  और किसि को पता भी नहीं चलेगा की आपका कितना सब्सक्राइबर है ,तो चलिए दोस्तों मै आपको बताता हु की सब्सक्राइबर काउंट कैसे छिपा सकते है। तो दोस्तों बहुत ही सिंपल है और आपको इसमें ज्यादा टाइम भी नहीं लगेगा। || 

(1) तो दोस्तों आप सबसे पहले अपना गूगल अकाउंट (google account) में  सिगन इन  (sign in) कर लीजिये। 
(2) फिर आप अपना यूट्यूब स्टूडियो (YOUTUBE STUDIO) में जाइये। 
(3) फिर दोस्तों आपको सेटिंग (Setting) पर क्लिक करना होगा और उसके बाद चैनल पर जैसे की आप निचे दिए हुए फोटो में देख सकते है। 

(4) फिर दोस्तों आपको एडवांस सेटिंग (Advance Setting)में जाना होगा। जैसे की आप फोटो में निचे देख ही सकते है। 

(5) और फिर दोस्तों सब्सक्राइबर काउंट (Subscriber Count) के निचे जो टिक ✔(tick) लगा हुआ है। उसे आप हटा दीजिये मेरा कहने का मतलब है आप उसे (Untick) कर दीजिये।  


फिर दोस्तों आप अपना यूट्यूब चैनल (YOUTUBE CHANNEL) में जाकर देख सकते है की आपका सब्सक्राइबर काउंट (Subscriber Count) बंद हो गया होगा यानि छिप गया होगा || 

तो आपको मेरा ये पोस्ट(Post) कैसा लगा। कमेंट (Comment) में जरुर बतायें 
                                        धन्यबाद (THANK YOU)✌

Previous
Next Post »

If you have any doubt then Please let me now. ConversionConversion EmoticonEmoticon